Hyderabad Shocker: सैलरी नहीं देने पर आईटी कंपनी के फाउंडर को किया किडनैप, आठ युवक गिरफ्तार
हैदराबाद में कर्मियों को तनख्वाह नहीं देने पर एक आईटी कंपनी के संस्थापक के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उसे अगवा कर लेने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.
Hyderabad Shocker: हैदराबाद में कर्मियों को तनख्वाह नहीं देने पर एक आईटी कंपनी के संस्थापक के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उसे अगवा कर लेने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने आईटी कंपनी के संस्थापक को अगवा कर लिया और उसे श्रीसैलम रोड पर एक होटल में बंधक बनाकर रखा, जबकि अन्य आरोपियों ने उसके घर से लैपटॉप एवं अन्य चीजें चुरा ली. हालांकि, बाद में कंपनी के संस्थापक को छुड़ा लिया गया.
पुलिस का कहना है कि 9 जुलाई की रात में एक व्यापार सलाहकार (मुख्य आरोपी) और सॉफ्टवेयर कर्मियों समेत आठ आरोपी कंपनी के संस्थापक के घर में जबरन घुस गये, उन्होंने उसे अगवा कर बंधक बना लिया, उसे धमकी दी एवं जबरन वसूली एवं चोरी की.
हैदराबाद पुलिस के एक बयान के अनुसार, कंपनी के संस्थापक और उसके परिवार के 84 लैपटॉप, चार कार, पांच फोन, तीन पासपोर्ट समेत सभी चुरायी गई चीजें सुरक्षित बरामद कर ली गयी हैं. इसके अलावा आरोपियों की दो कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जांच के दौरान जब्त कर ली गयीं. आईटी कंपनी के संस्थापक की मां ने 11 जुलाई को जुबली हिल्स थाने में पहुंचकर पुलिस को अपने बेटे और उसकी कंपनी से जुड़ी सारी घटनाएं बताई. उन्होंने यह भी बताया कि ‘कंसल्टेंसी’ के माध्यम से भर्ती किए गये 1200 कर्मियों को कैसे वित्तीय समस्याओं की वजह से वेतन नहीं दिया जा सका और उसके फलस्वरूप प्रभावित कर्मियों एवं ‘कंसल्टेंट’ ने गुस्से में आकर यह सबकुछ किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)