Ram Lalla Idol Photo Fake Or Real? रामलला की वायरल तस्वीर असली है या नकली? आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताई सच्चाई
(Photo : X)

Is Ram Lalla Idol Photo from Ayodhya Leaked Online Fake? 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान राम लाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होना है. मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है. प्राण प्रतिष्ठा की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इस बीच रामलला की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रभु के नेत्र खुले हुए दिखाई दे रहे हैं.

रामलला की मूर्ति पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है, "...प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं है, जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें नजर आ रही है वह मूर्ति असली नहीं है. अगर सच में फोटो असली है और आंखें देखी जा सकती हैं तो ऐसा किसने किया और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हुई, इसकी जांच होनी चाहिए..."

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं. अभी उसे खोला नहीं गया है. भगवान राम के शरीर को कपड़े से ढक दिया गया है. रामलला की जो तस्वीर वायरल हो रही है सब झूठा है. जब मूर्ति तैयार हो जाती है. जिस मूर्ति का निर्णय हो जाता है कि इसे वहां ले जाना है तो उसके नेत्र बंद कर दिए जाते हैं. उसके स्थापित कर दिया जाता है. ये काम है वहीं होता है. जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई है वो सही नहीं है.

आचार्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा तक पूरा श्रंगार होगा लेकिन, नेत्र नहीं खुलेंगे. इस समय मंत्रों के द्वारा और कर्मकांड को लेकर हो रहे हैं. इस बीच रामलला के शरीर के अन्य हिस्से खोल सकते हैं लेकिन नेत्र नहीं खुलेंगे. क्योंकि शरीर के अन्य हिस्सों में जो पुष्पाधिवास, जलाधिवास देना होता है. बाकी जो भी प्राण प्रक्रिया है वो किया जाएगा.