IRCTC को हैक करके निकालते थे E-Ticket, पकड़े जाने पर मिला फर्जी आधार कार्ड और ग्रीन कार्ड

आरपीएफ तथा मुरादाबाद की सीआईबी टीम ने आवास यहां विकास कॉलोनी में रेलवे की ऑनलाइन टिकट साइट आईआरसीटीसी को हैक कर ई-टिकट बनाने के खेल का भंडाफोड़ किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

रेलवे की बड़ी लापरवाही (File Photo)

IRCTC Website Hack: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) तथा मुरादाबाद की सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआईबी) टीम ने आवास यहां विकास कॉलोनी में रेलवे की ऑनलाइन टिकट साइट आईआरसीटीसी को हैक कर ई-टिकट बनाने के खेल का भंडाफोड़ किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

थाना आरपीएफ कार्रवाहक प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पिछले कई दिन से आरपीएफ को यह सूचना मिल रही थी कि कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी के एक व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर ई- टिकट का फर्जीवाड़ा किया जा

रहा है. इस सूचना पर मुरादाबाद सीआईबी इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अगुवाई में एक टीम हापुड़ स्टेशन पहुंची. उसने आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर पर छापा मारा और कपिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

कुमार के अनुसार टीम ने वहां से हजारों की कीमत के ई-टिकट के साथ एक कंप्यूटर , एक प्रिंटर, नेट सेटर, फर्जी आधार कार्ड और चार ग्रीन कार्ड भी बरामद किए. उन्होंने बताया कि आरोपी साफ्टवेयर से आईआरसीटीसी साइट हैक कर फर्जी आईडी और ग्रीन कार्ड के सहारे लंबे समय से ई-टिकट बनाने का काम करते थे.

Share Now

\