IRCTC Down: आईआरसीटीसी की ऑनलाइन सेवा ठप, टिकट बुकिंग को लेकर लोग परेशान
@IRCTCofficial

IRCTC Down:  आईआरसीटीसी की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा ठप हो गई है, जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, तत्काल टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन टिकट बुकिंग में गड़बड़ी आई है. जिसको लेकर  यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए रेल विभाग से इसकी शिकायत कर पूछ रहे हैं कि IRCTC की सेवा कब तक शुरू होगी.

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट सेवा में तकनीकी खामी आई हो; इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है.  यह भी पढ़े: IRCTC Down: ठप्प हुई आईआरसीटीसी की सेवाएं, टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते वेबसाइट खुलने में आ रही परेशानी

आईआरसीटीसी की ऑनलाइन सेवा ठप:

यूजर्स दिखे परेशान:

करीब दो घंटे से सेवा है ठप:

साइट डाउन होने पर लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं. क्योंकि 10 बजे से यह सेवा ठप पड़ी हैं . दरअसल 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है. वहीं 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग होती है. IRCTC की सर्विस डाउन होने से दोनों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. लोगों को आईआरसीटीसी से जवाब का इंतजार है.