गुड़गांव में इंसानियत हो शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक इराकी नागरिक ने अपने दो पालतू कुत्तों को अपनी 8वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से दोनों कुत्तों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना उम्मीद फॉर एनिमल फाउंडेशन (Umeed for Animals Foundation) को लगने के बाद संस्था की तरफ से आरोपी के खिलाफ गुड़गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
खबरों की माने तो इराकी नागरिक गुड़गांव के एमराल्ड इस्टेट (Emerald Estate) इलाके में स्तिथ सेक्टर 65 रहता था. जहां पर उसने दो कुत्तों को पाल रखा था. जिन कुत्तों को उसने दस जून को अपनी 8वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से दोनों कुत्तों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की पहचान इराकी नागरिक सैफ अशर अब्दुल हुसैन (Saif Azhar Abdul) के तौर पर हुई है. यह भी पढ़े: बेजुबान जानवर से घिनौनी हरकत करते हुए पकड़ा गया युवक, गिरफ्तारी पर बोला ली थी इजाजत
Haryana: An Iraqi national, Saif Azhar Abdul Hussain, has been arrested from his residence in Gurugram's Sector 65 for allegedly throwing his 2 pet dogs from the 8th floor of a building on June 10. Case registered pic.twitter.com/ArVsdB7qV8
— ANI (@ANI) June 12, 2019
वहीं इस घटना को लेकर गुड़गांव पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना को लेकर लोग इराकी नागरिक की इस बर्बरता का जमकर विरोध कर रहे हैं.