जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मारा गया IPS ऑफिसर का आतंकी भाई शमसुल हक
आतंकी शमसुल हक मेंगनू (Photo Credits: Facebook)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के भाई शमसुल हक मेंगनू (Shamsul Haq Mengnoo) की भी मौत हुई है. दरअसल शमसुल पिछले साल डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के हेफ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया. जो कि मुठभेड़ में बदल गया. जिसमें शमसुल सहित तीन आतंकी मारे गए.

हिजबुल मुजाहिदीन ने पिछले साल आईपीएस अधिकारी के भाई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की थी. इस तस्वीर में शमसुल हक मेंगनू एक एके-47 राइफल लिए हुए हैं. बताया जा रहा है मेंगनू यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था. हिजबुल ने अपने इस नए रंगरूट को कोड नाम 'बुरहान सानी' या बुरहान द्वितीय दिया था.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: 19 साल की लड़की से 14 लोगों ने किया दुष्कर्म, मचा हड़कंप

शोपियां में एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख एसपी वैद ने ट्विटर पर कहा कि "मुझे मेंगनू के आईपीएस भाई द्वारा किए गए प्रयास आज भी याद है. जब जम्मू-कश्मीर का पुलिस अधिकारी अपने आतंकी भाई को मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश करता था. लेकिन आज उसका दुखद अंत हो गया.” मेंगनू के भाई इनामुल हक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो पूर्वोत्तर में तैनात हैं.