परमबीर सिंह बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, कहा- अपराध पर लगाम लगाना होगी प्राथमिकता
परमबीर सिंह (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के चीफ परमबीर सिंह (Parambir Singh) मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बन गए हैं. वह संजय बर्वे (Sanjay Barve) की जगह मुंबई पुलिस की कमान संभाले रहे हैं. मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे आज रिटायर हो गए हैं. मुंबई के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद परमबीर सिंह ने कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अच्छी कानून-व्यवस्था बनाए रखूंगा. स्ट्रीट अपराध, महिलाओं की सुरक्षा, और अंडरवर्ल्ड अपराधों पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकताएं होंगी. बता दें कि संजय बर्वे का दूसरा विस्तारित कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया. परमबीर सिंह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे. वे मार्च 2019 से महाराष्ट्र के एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक थे. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि 1990 बैच के एडिशनल डीजीपी (एसीबी) बिपिन के सिंह को अगले आदेश तक डीजीपी (एसीबी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

शुक्रवार की देर रात, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घोषणा की कि बर्वे को 156 साल पुराने मुंबई पुलिस कमिश्नरेट के प्रमुख के रूप में तीसरा विस्तार नहीं मिलेगा. परमबीर सिंह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हैं. परमबीर सिंह इससे पहले ATS में भी रह चुके हैं. ATS में रहते हुए उन्होंने 26/11 आतंकी हमले के दौरान ओबेरॉय होटल में घुसे आतंकियों के खिलाफ दो दिन मोर्चा संभाला था. वह मालेगांव बम धमाकों की जांच को भी अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबईः ठाकरे सरकार का बड़ा ऐलान- शिक्षा में मुसलमानों को मिलेगा 5 प्रतिशत आरक्षण. 

मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने परमबीर सिंह-

परमबीर सिंह ठाणे पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं. ठाणे में तैनाती के दौरान उन्होंने अतंरराष्ट्रीय तस्करों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसके अलावा परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सलाखों के पीछे भिजवाया था. अपने करियर में परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े बहुत सारे ऑपरेशन किए.

(इनपुट IANS से भी)