सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, एमडी/एमएस की परीक्षाओं को दिसंबर तक स्थगित करने की मांग की
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से MD/MS की परीक्षाओं को 30 जुलाई से पहले कराने को लेकर आदेश जारी किया है. जिस आदेश के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इनकी परीक्षा स्थगित करने को लेकर पीएम मोदी के पत्र लिखा है. पत्र में सरकार की तरफ से मांग की गई है कि भारत सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध करे कि उनकी परीक्षा दिसबर 2020 तक तक स्थगित की जाए.
मुंबई: महाराष्ट्र कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा परेशान है. राज्य में हर दिन कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. जिसकी वजह से सभी सरकारी डॉक्टर लोगों के इलाज में लगे हुए हैं. इस बीच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से MD/MS की परीक्षाओं को 30 जुलाई से पहले कराने को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इनकी परीक्षा स्थगित करने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) के पत्र लिखा है. पत्र में सरकार की तरफ से मांग की गई है कि भारत सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध करे कि उनकी परीक्षा दिसबर 2020 तक तक स्थगित की जाए.
वहीं महाराष्ट्र में इसके पहले कोरोना महामारी के चलते शिक्षा से जुड़े परीक्षाएं जिन कक्षाओं की नहीं हुई थी. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर चुकी हैं. कुछ परीक्षाओं को छोड़ कक्षा के छात्रों को एग्रीगेट के आधार पर नंबर देकर पास करने का आदेश दिया गया है. जिसमें महाराष्ट्र में अंतिम वर्ष की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शामिल है. राज्य सरकार ने पिछले महीने अंतिम वर्ष की परीक्षा को भी रद्द कर सभी छात्रों को पास करने को कहा है. यह भी पढ़े: Corona Epidemic: आईसीएसई बोर्ड की लंबित परीक्षाओं पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार का रूख पूछा
एमडी/एमएस की परीक्षा दिसंबर तक स्थगित की जाए: सीएम उद्धव
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस को लेकर पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 39 हजार मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 69,631 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 6,531 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. .