International Family Day 2020: विश्व परिवार दिवस के मौके पर आरएसएस के आठ लाख परिवार एक साथ करेंगे भोजन
पूरे विश्व में हर साल 15 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज यानि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. इसे विश्व परिवार दिवस भी कहा जाता है. इसी कड़ी में शुक्रवार यानि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने समाज में समरसता की भावना को मजबूत करने के लिए ब्रज प्रांत में संघ की शाखा से जुड़े करीब आठ लाख परिवार के लोगों को भोज के लिए बुलाया है.
नई दिल्ली: पूरे विश्व में हर साल 15 मई को इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज (International Day Of Families) यानि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) मनाया जाता है. इसे विश्व परिवार दिवस (World Family Day) भी कहा जाता है. इसी कड़ी में शुक्रवार यानि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के कार्यकर्ताओं ने समाज में समरसता की भावना को मजबूत करने के लिए ब्रज प्रांत में संघ की शाखा से जुड़े करीब आठ लाख परिवार के लोगों को भोज के लिए बुलाया है. इस दौरान संघ से जुड़े लोग देश की संस्कृति एवं परंपरा के ऊपर आधे घंटे तक चर्चा भी करेंगे.
टाइम्स नाउ हिंदी के साथ बातचीत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्यवस्थापक प्रमुख ललित ने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा. शाखा के लोग करीब रात आठ बजे एक साथ भोजन करेंगे. इसके पश्चात् संघ से जुड़े ये सभी लोग देश की संस्कृति एवं मौजूदा समय के हालात के ऊपर करीब आधे घंटे तक बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस: भारत में परिवार एक परंपरा है
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. आरएसएस (RSS) का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में समरसता बढ़ती है. आरएसएस के बीच ऐसे भोजन करने की परंपरा काफी पुरानी है.