Jaipur: बेकरी के केक में मिले कीड़े, फैक्ट्री में घूम रहे थे चूहे, छापेमारी के बाद लाइसेंस सस्पेंड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : X)

जयपुर में आज खाद्य सुरक्षा विभाग और मेडिकल विभाग की टीम ने एक बेकरी फैक्ट्री पर छापा मारा. इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में कीड़ों से भरे केक नष्ट किए गए. फैक्ट्री में चूहे घूमते हुए पाए गए और बेकरी उत्पाद बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के नमूने भी लिए गए. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित राधे बेकर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस घटना ने खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है. यह जरूरी है कि खाद्य पदार्थ बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए और गुणवत्ता मानकों का पालन किया जाए ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो.