Hathras Gangrape Case: आप सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़ला पर हाथरस में फेंकी गई काली स्याही- देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में हाथरस (Hathras) में पीड़िता के साथ घटी घटना के बाद राजनीति से जुड़े नेता पीड़िता परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) विधायक राखी बिड़लान मिलने के लिए पहुंची हुई थी. जहां दोनों नेताओं पर शख्स ने काली स्याही फेंकने के बाद उनके यहां आने को लेकर विरोध करने लगा. उसका विरोध था कि ये लोग राजनीति करने के लिए यहां आए हैं.

आप सांसद संजय सिंह व राखी बिड़ला (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में  गैंगरेप पीड़िता के साथ घटी घटना के बाद राजनीति से जुड़े नेता पीड़िता परिवार वालों से मिलने के लिए एक के बाद एक उनके गांव पहुंच रहे हैं. सोमवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) विधायक राखी बिड़ला समेत उनका एक प्रतिनिधिमंडल मिलने के लिए पहुंचा हुआ था. जहां इन नेताओं पर एक शख्स ने काली स्याही फेंकी. जिसके बाद वह जोर- जोर से चिलाने लगा कि पीएफआई के दलालों वापस जाओ. इस बीच वहां पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई.

वीडियो में भी देखा जा सकता है कि संजय सिंह और विधायक राखी बिड़ला मीडिया से बात कर रहे थे कि अचानक से एक शख्स दोनों के ऊपर काली स्याही भेंक दिया. जिसके बाद वह जोर- जोर से दलाल शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहने लगा कि ये लोग लाशों की राजनीति करने यहां आए हैं. ये पीएफआई के दलाल हैं. ये पीएफआई के दलाल हैं. इसलिए यहां से वापस जाएं. यह भी पढ़े: Gangrape in Gurgram: हाथरस के बाद गुरुग्राम में 25 वर्षीय युवती से हैवानियत, मारपीट के बाद गैंगरेप

दोनों नेताओं पर काली स्याही भेंके जाने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एक ट्वीट किया गया. लिखा गया कि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे @AamAadmiParty सांसद @SanjayAzadSln जी पर स्याही फेंकवा कर भाजपा ने आज अपने स्याह पक्ष को उजागर कर दिया है.  संजय सिंह जी पर जो स्याही फेंकी गई है उसी स्याही से योगी के काले कारनामों का काला इतिहास लिखा जाएगा.

खबरों के अनुसार स्याही फेंकने वाले शख्स का नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है. जो एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. जिसके घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Share Now

\