PAN Card Scam: फर्जी मैसेज से सावधान! क्या है पैन कार्ड स्कैम? जानें कैसे बचें इस नए फिशिंग फ्रॉड से
अगर आपके पास PAN कार्ड अपडेट करने का मैसेज आया है, तो सावधान हो जाइए! इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को निशाना बनाकर एक नया फिशिंग घोटाला (PAN Card Scam) चलाया जा रहा है.
PAN Card Scam: अगर आपके पास PAN कार्ड अपडेट करने का मैसेज आया है, तो सावधान हो जाइए! इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को निशाना बनाकर एक नया फिशिंग घोटाला (PAN Card Scam) चलाया जा रहा है. पैन कार्ड हमारे लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट होता है, ऐसे में स्कैमर्स अक्सर लोगों को फंसाकर उनके पैन कार्ड डिटेल लेने की कोशिश करते हैं.
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन IPPB के इन मैसेज को फेक बताया है. इतना ही नहीं इंडिया पोस्ट ने भी यह स्पष्ट किया है कि वह ऐसे अलर्ट नहीं भेजता है और लोगों को इस अनजान लिंक पर क्लिक करने या पर्सनल डिटेल शेयर करने से बचने की सलाह दी है.
कैसे हो रहा है PAN Card Scam?
ठग फर्जी मैसेज भेजकर ग्राहकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. मैसेज में लिखा होता है कि, "अगर आपने तुरंत अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं किया, तो आपका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा!"
फर्जी मैसेज में एक संदिग्ध लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर से पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं. इस लिंक के जरिए ठग यूजर का बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और PAN कार्ड डिटेल चुराने की कोशिश करते हैं.
कई बार ये फर्जी वेबसाइटें बिलकुल असली बैंक या सरकारी वेबसाइट जैसी दिखती हैं, जिससे लोग आसानी से धोखा खा जाते हैं.
कैसे बचें PAN Card Scam से?
- संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें: अगर किसी अज्ञात नंबर या ईमेल से आपको PAN अपडेट करने के लिए कोई लिंक भेजा जाता है, तो उसे न खोलें.
- बैंक से सीधे संपर्क करें: अगर आपको ऐसे किसी भी अपडेट की जानकारी लेनी है, तो सीधे IPPB कस्टमर केयर या नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें.
- मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें: बैंकिंग सेवाओं के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड रखें, और उन्हें समय-समय पर बदलते रहें.
- सार्वजनिक Wi-Fi पर बैंकिंग न करें: पब्लिक Wi-Fi पर लॉग इन करने से हैकर्स को आपके डिवाइस तक पहुंचने का मौका मिल सकता है.
- बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें: अगर आपको कोई अज्ञात ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड्स बढ़ रहे हैं, लेकिन सावधानी से इनसे बचा जा सकता है. PAN Card Scam एक नया तरीका है लोगों को ठगने का, लेकिन अगर आप जागरूक हैं, तो इन जालसाजों के चंगुल में फंसने से बच सकते हैं.
हमेश याद याद रखें कि बैंक या सरकारी संस्थान कभी भी फोन, SMS या ईमेल के जरिए आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगते. अगर कोई ऐसा करता है, तो समझ जाइए कि यह धोखाधड़ी है!