UPPSC ने जारी किया 2019-2020 का एग्जाम कैलेंडर, पढ़े पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने साल 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपीपीएससी (UPPSC) विभिन्न सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर की नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का संचालन करने की केंद्रीय एजेंसी है.
UPPSC Exam Calendar 2019-20: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने साल 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यूपीपीएससी (UPPSC) विभिन्न सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर की नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का संचालन करने की केंद्रीय एजेंसी है. यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक साल 2018 की स्टेट पीसीएस मेन्स की परीक्षा इस साल 18 अक्टूबर को होगी. जबकि स्टेट पीसीएस-2019 की परीक्षा की तारीखें प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए 15 दिसंबर और मेन्स एग्जाम के लिए 20 अप्रैल 2020 तय की गई हैं.
2019 का परीक्षा कैलेंडर-
2020 का परीक्षा कैलेंडर-
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
मालूम हो कि यूपीपीएससी की एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10,768 पदों के लिये पिछले साल 29 जुलाई को हुई परीक्षा का पर्चा एक दिन पहले ही लीक हो गया था. इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा था. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई. एक आरोपी के घर से यूपीपीएससी की होने वाली मुख्य परीक्षा का प्रश्नपत्र भी बरामद हुआ था. इसके बाद आयोग ने पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ मुख्य परीक्षाओं समेत कुल 10 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
गौरतलब हो कि 1 अप्रैल, 1937 में स्थापित यूपीपीएससी को आमतौर पर लोक सेवा आयोग के रूप में जाना जाता है. यूपीपीएससी को राज्यभर की सेवाओं में सिविल सेवा परीक्षा और अन्य परीक्षाओं जैसे परीक्षाएं आयोजित करने का अधिकार है.