Tips For Tatkal Ticket: तत्‍काल टिकट बुक करने से पहले करें ये काम, सिर्फ 2 क्लिक में कंफर्म सीट की गारंटी (Watch Video)

अगर आप भी अपनी यात्रा के लिए पहले से टिकट नहीं बुक करा पाते हैं तो यात्रा से एक दिन पहले भी रेलवे की तत्‍काल (Tatkal Ticket) सुविधा का फायदा उठाकर टिकट ले सकते हैं.

Indian Railway | Representative Image: PTI

नई दिल्‍ली: रेलयात्रा के लिए कई दिनों या महीनों पहले से ही टिकट बुकिंग करनी पड़ती है ताकि कंफर्म सीट मिले. पहले टिकट न करा पाने की स्थिति में तत्काल टिकट ही कंफर्म टिकट पाने का एक मात्र तरीका है.  लेकिन, कई बार तत्‍काल में भी कन्‍फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है क्‍योंकि तत्‍काल टिकट की मांग भी कई बार बहुत बढ़ जाती है. SBI Safety Tips: बैंकिंग फ्रॉड से बचाएंगे ये तरीके, एसबीआई ने शेयर किए सेफ्टी टिप्स. 

ऐसी परिस्थिति में अगर आप सही ट्रिक अपनाएंगे तो आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी. तत्काल टिकट बुक करने से पहले ही अपनी तमाम डिटेल्स सेव करके रखें और जैसे ही तत्काल टिकट बुक होने शुरू हों पेमेंट करके टिकट बुक कर लें. नीचे दिए गए वीडियो में आप यह प्रक्रिया आसानी से समझ सकते हैं.

वीडियो में समझें तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक 

तत्काल टिकट मात्र 2 क्लिक में बुक करने के लिए तत्‍काल बुकिंग का समय शुरू होने से पहले ही मास्‍टर लिस्‍ट बना लें. मास्‍टर लिस्‍ट आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करके बना सकते हैं और APP पर भी यह प्रकिया कर सकते हैं. मास्‍टर लिस्‍ट में आपको अपनी यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है. अगर आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर लेंगे तो तत्‍काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आपको अपनी जानकारियां दर्ज करने में समय नष्‍ट नहीं करना होगा.

ऐसे में बुकिंग शुरू होने के बाद सीधा मास्टर लिस्ट का चयन करें. इस मास्‍टर लिस्‍ट में आपकी यात्रा संबंधी सारी जानकारियां पहले से ही होंगी, तो आपको बस लिस्‍ट अटैच करके सीधा पेमेंट ही करें. ऊपर दिए गए वीडियो में आप यह पूरी प्रकिया स्टेप बाय स्टेप आसानी से समझ सकते हैं.

Share Now

\