सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, 27 तारीख की मध्यरात्रि को मिलेगा देखने को

इस बार का चंद्रग्रहण 27 तारीख की मध्यरात्रि शुरु होने वाला है. खगोलशास्त्रियों की माने तो इस बार का चंद्रग्रहण बेहद अनोखा और खास होगा क्योंकि इसका प्रभाव करीब 4 घंटे तक का होगा.

चंद्रग्रहण (Photo Credits: Wikipedia)

नई दिल्ली: सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आगामी शुक्रवार के दिन दिखाई देगा. जो सदियों तक याद रखा जाएगा. इस बार का ग्रहण 1 घंटा 45 मिनट तक का होगा. देखने वालों को सफेद रंग का दिखने वाला चांद खूनी लाल रंग में नजर आएगा. इस बार का चंद्रग्रहण 27 तारीख की मध्यरात्रि से शुरु होने वाला है. खगोलशास्त्रियों की माने तो इस बार का चंद्रग्रहण बेहद अनोखा और खास होगा क्योंकि इसका प्रभाव करीब 4 घंटे तक का होगा. इस बार मंगल भी धरती के करीब आने वाला है. जिसे लेकर देश के खगोलशास्त्री बहुत उत्साहित है.

इस बार के चंद्रग्रहण के दौरान विश्वभर के स्टार गैजर को खून जैसे लाल रंगनुमा चांद देखने को मिलेगा. चांद इसलिए लाल रंग का दिखाई देगा. क्योंकि ग्रहण के दौरान चांद पर सूर्य की रोशनी सीधी पड़ेगी. इस बार के चंद्रग्रहण को पूरे देश में देखा जा सकेगा. लेकिन कुछ जगहों पर मौसम के कारण लोगों को देखने में दिक्कत आ सकती है. बताना चाहते है कि चंद्रग्रहण रात 11 बजकर 54 मिनट के बाद भारत में दिखाई देगा. इसके इलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नोर्थ और अटलांटिक में भी दिखाई देगा.

बता दें कि 150 साल बाद लोगों को इतना लंबा चंद्रग्रहण दिखाई देने वाला है. जिस ग्रहण की समय सीमा 3 घंटे 55 मिनट तक रहेगा. खगोलशास्त्री के अनुसार चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात में ही होता है. एक साल में अधिकतम तीन बार पृथ्वी के पास से चंद्रमा गुजरता है तब जाकर चंद्रग्रहण लगता है.

 

Share Now

\