रक्षाबंधन 2018: देश के दिग्गज नेताओं ने ऐसे मनाया भाई-बहन के प्यार का त्योहार

आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और सम्मान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं हमारे देश के नेता भी इस त्योहार को बेहद ही प्यार और लगाव के साथ मानते हुए नजर आए है.

Photo Credits: Twitter

आज पूरे देशभर में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और सम्मान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं हमारे देश के नेता भी इस त्योहार को बेहद ही प्यार और लगाव के साथ मानते हुए नजर आए है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन कमर मोहसिन शेख ने उन्हें राखी बांधी. बता दें कि कमर मोहसिन पिछले 24 सालों से पीएम नरेन्द्र मोदी को राखी बांध रही हैं. मोहसिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'जब वो आरएसएस के कार्यकर्ता थे, मैं उन्हें तब से जानती हूं. मैं उन्हें पिछले 24 साल से राखी बांधती आ रही हूं. इन 24 वर्षों में उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. सिवाए इसके कि अब वो काफी व्यस्त रहते हैं जिसकी बजह से हमें समय नहीं मिल पाता. बाकी सब कुछ पहले की ही तरह है.'

हर बार कि तरह इस बार भी पीएम मोदी ने बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाया. उन्होंने स्कूली छात्राओं और अन्य महिलाओं से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन की तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया गया. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांध कर रक्षाबंधन मनाया. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चियों से राखी बंधवाई.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रक्षाबंधन मनाया.

बात करें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तो इस बार उन्होंने कुछ अलग तरह से ही रक्षाबंधन मनाया है. दरअसल सीएम ने प्रदेश भर की अपनी 40 हजार बहनों के लिए पत्र भेजा. पत्र में शिवराज सिंह ने अपनी बहनों से अगले 5 सालों का साथ मांगा है. यह खबर तब सामने आई जब शहर के प्रमुख डाकघर में 23 व 24 अगस्त को एक साथ 40 हजार से अधिक राखी के लिफाफे आ गए. यह लिफाफे आम लोगों के नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले भर की बहनों के नाम पोस्ट करवाए गए हैं. वहीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम को राखी बांधी है, जिसकी तस्वीर सीएम चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आनंदीबेन पटेल का शुक्रिया किया.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की कमला बहन और वनवासी कल्याण आश्रम की बच्चियों ने राखी बांधी.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता मिलन हॉल में प्रदेश की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया.

सपा नेता अखिलेश यादव को राजस्थान से आई वंदना यादव जिला परिषद सदस्य जयपुर, तथा जया यादव, अखिल भारतीय जन कल्याण संस्थान की अध्यक्षा गुजराती ने राखी बांधी.

Share Now

\