SP Crime ने खटीमा कोतवाली का किया निरीक्षण, निरीक्षण में मिले एक्सपायरी डेट के आंसू गैस के गोले

उत्तराखंड( Uttarakhand) पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिशों पर कोई और नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी की पलीता लगाने में लगे हुए हैं. इसका खुलासा एसपी क्राइम मनोज कत्याल (Manoj Katyal) के अर्धवार्षिक निरीक्षण में हुआ.एसपी क्राइम मनोज कत्याल बुधवार को जब अर्धवार्षिक निरीक्षण पर उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में पहुंचे. तो वहां पर आंसू गैस के गोले समेत कई हथियार और कारतूस एक्सपायरी डेट के मिले.

FIR (Team Latestly)

उत्तराखंड( Uttarakhand) पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिशों पर कोई और नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारी की पलीता लगाने में लगे हुए हैं. इसका खुलासा एसपी क्राइम मनोज कत्याल (Manoj Katyal)  के अर्धवार्षिक निरीक्षण में हुआ.एसपी क्राइम मनोज कत्याल बुधवार को जब अर्धवार्षिक निरीक्षण पर उधमसिंह नगर जिले की खटीमा कोतवाली में पहुंचे. तो वहां पर आंसू गैस के गोले समेत कई हथियार और कारतूस एक्सपायरी डेट के मिले. यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला- यौवन की उम्र प्राप्त कर चुकी नाबालिग मुस्लिम लड़की माता-पिता की सहमति के बिना कर सकती है शादी

ताज्जूब की बात तो यह है कि कोतवाली में तैनात कई पुलिसकर्मी तो हथियारों को खोल भी नहीं पाए. ऐसे में अदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की हाईटेक पुलिस किस तरह से काम कर रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों को एसपी क्राइम ने मौके पर ही फटकार लगाई. साथ ही कोतवाल को आदेश दिया है कि एक्सपायरी हो चुके गोला बारूद की लिस्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाए.

इस दौरान 'एसपी क्राइम मनोज कत्याल' ने खटीमा कोतवाली में बैरिक, मैस कोतवाली भवन और कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया। वहीं पुलिस अधिकारियों से कोतवाली में दर्ज मुकदमों से संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली. एसपी कत्याल ने कोतवाली के सिपाहियों और सभी एसआई से हथियारों के रख रखाव, उन्हे चलाने व उनके बारे में तकनीकी ज्ञान की जानकारी लेने को कहा.

Share Now

\