अपना पैसा, अपना अधिकार: अब अपने डेबिट कार्ड के लिए ऐसे बनाए खुद से नियम, बिलकुल फ्री
साल 2019 शुरू हो चुका है, इसके साथ ही रोजमर्रा से जुड़े कई जरुरी नियम भी नए साल के साथ आए है. आपने आम जिदंगी में एक बात कई बार सुनी होगी कि मेरा पैसा मेरा नियम. यह बात अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सही साबित कर दिया.
मुंबई: साल 2019 शुरू हो चुका है, इसके साथ ही रोजमर्रा से जुड़े कई जरुरी नियम भी नए साल के साथ आए है. आपने आम जिदंगी में एक बात कई बार सुनी होगी कि मेरा पैसा मेरा नियम. यह बात अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने सही साबित कर दिया. अमूमन बैंक ही आपके ATM कार्ड से जुड़े नियम तय करते है जिन्हें आपको ना चाहकर भी मानना ही पड़ता है.
देश के प्रमुख निजी बैंकों ने एक सीमा से ज्यादा बैंकिंग ट्रांजेक्शन या विड्रॉल पर अतिरिक्त चार्ज लगाया हुआ है. इस बीच देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अहम फैसला लिया है. दरअसल SBI ने अपने ग्राहकों को पहली बार ऐसा अधिकार दिया है, जिसके तहत वह अपने डेबिट कार्ड के लिए खुद से नियम बना सकते हैं.
एसबीआई ने इस बात का ऐलान हाल ही में अपने अधिकारिक ट्विटर पेज पर भी किया. अगर आप एसबीआई खाताधारक है और आपके पास SBI डेबिट कार्ड है तो इस सुविधा का लाभ आप बड़ी ही आसानी से उठा सकते है. इसके लिए ग्राहक के पास स्मार्टफ़ोन होना जरुरी है. क्योकि इस अधिकार का इस्तेमाल ग्राहक YONOSBI ऐप के जरिए पा सकते है.
YONOSBI ऐप SBI खाताधारकों को डेबिट कार्ड से जुड़े नियम तय करने का अधिकार देता है. इसके जरिए आप अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को खुद मैनेज कर सकते है. YONOSBI ऐप पर खुद कार्ड की लिमिट तय हो सकता है. यह लिमिट तय करने के लिए YONOSBI ऐप में सबसे पहले लॉगिन करना होगा. इसके बाद मेनू से सर्विस रिक्योस्ट सेलेक्ट करें. , फिर ATM/डेबिट कार्ड को चुने और फिर मैनेज कार्ड पर क्लिक करें. यहां आप अपने डेबिट कार्ड का लिमिट तय कर सकते है. इसके साथ ही डेबिट कार्ड यूजेज को भी कंट्रोल किया जा सकता है. जिससे आप किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार होने से खुद को बचा सकते है.