LIC असिस्टेंट बनकर कमाएं हर महीने इतने रुपए, शुरु हुई बंपर भर्ती- ऐसे करें अप्लाई
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. जीवन बीमा निगम (LIC) ने हजारों असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
LIC Assistant Notification 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. जीवन बीमा निगम (LIC) ने हजारों असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार एलआईसी सहायक (असिस्टेंट) बनने के लिए आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक एलआईसी असिस्टेंट के कुल रिक्त 7871 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अतिम तिथि 01 अक्टूबर 2019 है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Bachelor) की डिग्री होनी जरुरी है. सभी पदों पर एलआईसी सहायक का चयन ऑनलाइन परीक्षा (Preliminary) और ऑनलाइन परीक्षा (Main) के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने की उम्मीद है.
बतौर एलआईसी असिस्टेंट बेसिक वेतन 14 हजार 435 रुपए होगा, जबकि ग्रॉस सैलरी 30 हजार के करीब हो सकती है. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि ऑनलाइन पमेंट करने के बाद ही उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन मान्य होगा. इसके तहत जनरल और अन्य उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि SC/ST उम्मीदवारों को 50 रुपये बतौर फीस भरनी पड़ेगी.
यह भी पढ़े- 10वीं पास युवाओं के लिए CISF कॉन्स्टेबल बनने का बड़ा मौका, 22 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
सभी चयनित लोगों की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, चंडीगढ़, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, असम, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक राज्य में जरुरत के मुताबिक की जाएंगी.