Running Away From Marriage Dream: सपने में शादी के मंडप से भागने का क्या संकेत हो सकता है? जानें विवाह संबंधित 5 रोचक सपनों के संकेत!

सपने में किसी अपरिचित से शादी कर संतुष्ट महसूस कर रहे हैं तो इसका आशय आप किसी के साथ नई दोस्ती, नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं. आप किसी कॉफी शॉप में जाएं, ग्रुप मीटिंग का हिस्सा बनें और खुद को ज्यादा से ज्यादा हाइलाइट करने का प्रयत्न करें.

Representational Image (Photo Credits: Pixabay)

 तुलसी विवाह के साथ ही घरों में शहनाइयां बजने का दौर शुरू हो गया है. आपके घर में अगर शादी-विवाह के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं तो गाहे-बगाहे सपने में भी शादी संबंधित घटनाएं नजर आ सकती हैं, हालांकि स्वप्न-शास्त्र के अनुसार सपने हमारे मस्तिष्क की भावनाओं के माध्यम से काम करने का तरीका है, जिसे हम जागृत अवस्था में नोटिस नहीं करते. कभी-कभी शादी के सपने बड़े अजीब और भ्रमित करने वाले भी होते हैं. आप शादीशुदा है, फिर भी मंडप में किसी से विवाह रचा रहे हैं, आपकी लाइफ पार्टनर किसी और के साथ विवाह रचा रही है अथवा आप मंडप से भागने की कोशिश कर रहे हैं, आदि. यहां कुछ ऐसे ही सपनों की चर्चा हम कर रहे हैं...

* अविवाहित होते हुए विवाह करते हुए सपना देखते हैं!

आप कुंवारे हैं, और सपने में किसी कन्या के साथ विवाह कर रहे हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप जीवन में कुछ नया करने जा रहे हैं. यह आपका सकारात्मक कदम हो सकता है. यह किसी नये रिश्ते से जुड़ने, नई नौकरी, या पहली विदेश यात्रा का संकेत हो सकता है, और अगर आप सपने में इस शादी से नाखुश या असंतुष्ट हैं, तो आप रियल लाइफ में कुछ भी नया करने का तत्काल फैसला न लेकर उस पर विचार अवश्य करें.

* सपने में आप अपने पार्टनर से शादी कर रहे हैं!

आपने सपने में अगर लाइफ पार्टनर से शादी करते हुए देखा है, तो यह इस बात का संकेत है कि आप अपने रिश्ते से संतुष्ट हैं. यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप अपने कामकाज से संतुष्ट हैं. अगर सपने में ऐसा करते हुए खुद को भयभीत अथवा असंतुष्ट महसूस करते हैं तो आप अपने रिश्ते पर संदेह कर रहे हैं. अगर आपको अपने पार्टनर से कोई शंका-शिकायत है तो बातचीत से उसे दूर करने की कोशिश करें.

सपने में खुद को शादी के मंडप से भागते देखते हैं!

सपने में खुद को मंडप से भागते हुए देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप किसी तनाव से ग्रस्त हैं, आपको आराम की जरूरत है. यह तनाव घर अथवा ऑफिस से संबंधित हो सकता है. आप अपने लिए कुछ वक्त निकालें. अगर आप सपने में मंडप छोड़कर जा चुके हैं, तो इसका आशय आपको अपने जीवन के उन चीजों से पीछे हटने और रिसेट होने की जरूरत है. आप स्वयं तय करें कि आप किस तरह का रिलीफ चाहते हैं.

* सपने में किसी अजनबी से शादी कर रहे हैं!

सपने में किसी अपरिचित से शादी कर संतुष्ट महसूस कर रहे हैं तो इसका आशय आप किसी के साथ नई दोस्ती, नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं. आप किसी कॉफी शॉप में जाएं, ग्रुप मीटिंग का हिस्सा बनें और खुद को ज्यादा से ज्यादा हाइलाइट करने का प्रयत्न करें. आपकी मंशा पूरी होगी. अगर सपने में किसी पुराने अजनबी से शादी करते देखते हैं, तो इसका आशय आप किसी पुराने साथी से मिलना चाहते हैं. आप ऐसे साथी से मिलने की कोशिश करें.

* सपने में आपका जीवन साथी किसी और से शादी कर रहा है

आपने सपना देखा है कि आपकी जीवन साथी किसी और से शादी कर रही है, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका यह आशय हो सकता है कि निजी जीवन में आपके मन में पार्टनर के प्रति कोई मतभेद अथवा खिंचाव की स्थिति बन रही है, आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा देने की कोशिश कर रहा है. आपको अपने जीवन साथी पर भरोसा करते हुए ‘यह केवल एक सपना था, ज्यादा कुछ नहीं’ वाली कहावत को मानकर चलें.

Share Now

\