RRB NTPC Recruitment 2020: अब तक नहीं हुआ आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख पर फैसला?

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 (RRB NTPC exam 2020) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल अब तक परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है.

इंडियन रेलवे (Photo Credits: File Photo)

Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 (RRB NTPC exam 2020) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल अब तक ग्रुप-डी (Group D) की परीक्षा की तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. रेलवे बोर्ड ने हाल ही में एक आरटीआई का जवाब देते हुए कहा था कि परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

रेलवे बोर्ड ने रिक्त 35,208 पदों के लिए पिछले साल आवेदन मांगे थे, जिसके बाद करीब 1 लाख 20 हजार आवेदन प्राप्त हुए. हालांकि यह परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) को आमंत्रित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो एनटीपीसी परीक्षा 2020 के आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगी. बोर्ड ऐसी एजेंसी की तलाश में है, जो एक साथ लाखों उम्मीदवारों का परीक्षा आयोजित करने में सक्षम है.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के अनुसार सभी उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा. इसमें कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा. पहला सीबीटी-1 टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवार मेरिट के आधार पर दूसरे सीबीटी के लिए बुलाये जाएंगे.

इस बीच, दूसरे भर्ती अभियान (Second Recruitment Drive) के तहत आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) और आरआरसी ग्रुप डी (RRC Group D) की आवेदन प्रक्रिया मई-जून में शुरू होनी चाहिए और अगले साल जुलाई-अगस्त तक खत्म. लेकिन अब उसमें भी देरी की पूरी संभावना है. दूसरे चरण में 99,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जबकि दोनों चरण में कुल 1 लाख 31 हजार 428 पद भरने का ऐलान किया गया है.

Share Now

\