RRB Group D Result 2018-19: इस दिन जारी होंगे ग्रुप-डी के नतीजे, rrbcdg.gov.in या rrbgroupdresults.co.in पर करे चेक
देशभर के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम 13 फरवरी को या उससे पहले जारी कर सकता है.
RRB Railway Group D Result: देशभर के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम 13 फरवरी को या उससे पहले जारी कर सकता है. हालांकि इसको क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) को पास करना जरुरी है. जिसके बाद आपकी रेलवें में नौकरी पक्की हो जाएगी.
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को दो एग्जाम देने होंगे. पहला होगा- सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और दूसरा होगा पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). जिसमें सीबीटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था. इसमें उम्मीदवार को एक घंटे का समय दिया गया. इस पेपर में कुल 75 प्रश्न थे. एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए जनरल कैटगरी के उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना होगा. जबकि ओबीसी 30 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी को 25 प्रतिशत मार्क्स लाना होगा.
परिणाम आने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in या rrbgroupdresults.co.in पर अपने नतीजे देख सकते है. होमपेज पर जाकर आपको RRB Group D Result लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. यहां मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं और यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है. रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के अंतर्गत असिस्टेंट लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ), गैंगमैन, ट्रैकमैन और प्वांइटमैन आदि पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले थे.