18+ लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए CoWIN पर रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

भारत में कोविड-19 महामारी का कहर बदस्तूर जारी है. जिसके मद्देनजर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है. 18 मई से ऊपर का हर कोई व्यक्ति 1 मई से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन ले सकेगा.

कोरोना वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

भारत में कोविड-19 महामारी का कहर बदस्तूर जारी है. जिसके मद्देनजर कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है. 18 मई से ऊपर का हर कोई व्यक्ति 1 मई से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन ले सकेगा. सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोग 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (CoWIN Portal), आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) और उमंग ऐप (UMANG App) पर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है. COVID-19 Vaccine: 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को टीका लगवाने के लिये कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

कोविन पोर्टल cowin.gov.in, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर आज शाम 4 बजे से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. हालांकि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कितने सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर तैयार हैं, इसके आधार पर अपॉइंटमेंट दिया जाएगा. COVID Vaccination Centre: कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन है जरूरी, ऐसे पता लगाएं अपने नजदीकी सेंटर का पता

कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register on Co-WIN Portal):

क्या मोबाइल ऐप से होगा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन:

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भारत में अलग से कोई अधिकृत मोबाइल ऐप नहीं है. केवल कोविन पोर्टल की मदद से ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. इसके आलावा आरोग्यसेतु ऐप (ArogyaSetu App) के माध्यम से भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित में से किसी भी एक आईडी प्रूफ का उपयोग किया जा सकता है:

उल्लेखनीय है कि पहले से परिभाषित योग्य लोगों को वैक्सीनेशन मुफ्त में मिलता रहेगा, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग शामिल हैं. वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में राज्य सरकारें, निजी अस्पताल निमार्ताओं से वैक्सीन की खुराक सीधे खरीद सकते है. हालांकि वैक्सीन निर्माता केवल अपनी 50 प्रतिशत वैक्सीन की खुराक को ही राज्य सरकार और बाजार में बेच सकेंगे.

Share Now

\