Action On Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नकेल! RBI ने लगाया बड़ा प्रतिबंध, जानें ग्राहक कैसे होंगे प्रभावित

फरवरी 2024 के बाद बैंक कई अहम सेवाएं भी प्रदान नहीं कर पाएगा. इसमें एईपीएस, आईएमपीएस, यूपीआई की सुविधा, फंड ट्रांसफर आदि शामिल हैं.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) के लिए बड़ा झटका! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 35ए के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए 29 फरवरी 2024 से बैंक द्वारा नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है. यही नहीं, फरवरी 2024 से बैंक ग्राहकों को जमा, निकासी, टॉप-अप या ट्रांसफर की भी सीमित सुविधा दे पाएगा.

यह कदम बैंक में लगातार नियामकीय चूक और कमियों को लेकर उठाया गया है. मार्च 2022 में जारी प्रेस रिलीज में आरबीआई ने बैंक को पहले ही नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाया था. लेकिन, बैंक की स्थिति में सुधार न होने के कारण अब और सख्त कदम उठाए गए हैं.

नए ग्राहकों का सफर रोका

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक 29 फरवरी 2024 के बाद बैंक नए ग्राहकों को किसी भी हाल में नहीं जोड़ सकेगा. यह पाबंदी बचत बैंक खातों, चालू खातों, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टएग्स, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड्स आदि सभी सेवाओं पर लागू होगी. हालांकि, मौजूदा ग्राहकों को अपने खाते से राशि निकालने या उपयोग करने की अनुमति बनी रहेगी.

मुख्य बिंदु:

सेवाओं पर तलवार लटकी

फरवरी 2024 के बाद बैंक कई अहम सेवाएं भी प्रदान नहीं कर पाएगा. इसमें एईपीएस, आईएमपीएस, यूपीआई की सुविधा, फंड ट्रांसफर आदि शामिल हैं.

नोडल अकाउंट बंद होंगे

आरबीआई ने निर्देश दिया है कि वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेमेंटम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट्स को 29 फरवरी 2024 तक बंद कर दिया जाए.

कार्रवाई का कारण

आरबीआई का यह कदम बैंकिंग नियमों के गंभीर उल्लंघन पर आधारित है. पिछले कई वर्षों से बैंक ने नियामकीय निर्देशों का बार-बार पालन नहीं किया, जिसके चलते आरबीआई ने कठोर कदम उठाए हैं.

क्या होगा आगामी परिणाम?

आरबीआई की इस कार्रवाई से पेमेंटम पेमेंट्स बैंक का कारोबार काफी प्रभावित होगा. नए ग्राहक न जोड़ पाने और कई सेवाओं पर पाबंदी से बैंक की आय घट सकती है. हालांकि, ग्राहकों को अपने खातों से पैसे निकालने की अनुमति है, इसलिए ग्राहकों को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए यह एक बड़ा संकट का समय है. बैंक को अपनी कमियों को ठीक कर नियामकीय निर्देशों का पालन करना होगा, तभी वह आरबीआई से लगाए गए प्रतिबंधों को हटा पाएगा.

 

Share Now

\