सावधान! कहीं ऑनलाइन शॉपिंग में छुट के नाम पर लुटे तो नहीं जा रहे आप, इस App से करे चेक

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में दिलचस्पी रखते है तो यह खबर आपके लिए है. चंद दिनों बाद ई-कॉमर्स वेबसाईटो पर धमाकेदार सेल लगनेवाले है. लोगों को कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों तक तरह-तरह के ऑफर व छुट दी जाएगी.

ऑनलाइन शॉपिंग (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग में दिलचस्पी रखते है तो यह खबर आपके लिए है. चंद दिनों बाद ई-कॉमर्स वेबसाईटो पर धमाकेदार सेल लगनेवाले है. लोगों को कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों तक तरह-तरह के ऑफर व छुट दी जाएगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो सामान आप ऑनलाइन पैसे देकर खरीद रहे है कही वही सामान आपको अपने पास की दुकान में और सस्ते दाम पर तो नहीं मिल रहा.

ज्यादातर लोग दुकान-दुकान भटकने की मेहनत से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इसी का फायदा उठाकर ई-कॉमर्स कंपनिया लुभावनें ऑफर्स के नाम पर खरीददारों को कई बार फंसा लेती है. खरीददारों को आस-पास ही मिलने वाली सस्ती चीजों को महंगा दाम लगाकर ठगा जाता है. ऐसे मामलें अक्सर आपको मिडिया के जरिए सुनने को मिलते होंगे. ई-कॉमर्स कंपनिया भले ही सबसे सस्ता सामान बेचने का दावा करती हो लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है.

ऐसी लुट से खुद को बचाने के लिए आप मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते है. 'प्राइस मैप' नामक एप के पास आपके दिमाग में अक्सर उमड़ने-घुमड़ने वाले इन सारे सवालों का जवाब है. आप प्राइस मैप के एप से किसी सामान की ऑनलाइन कीमत की तुलना अपने शहर की दुकानों में मिल रहे उसी चीज की कीमत से कर सकते हैं.

'प्राइस मैप' ऐसे करता है काम-

-इस एप पर विभिन्न वस्तुओं के कई विक्रेता रजिस्टर्ड हैं

-एप पर बाजारों के नाम फीड करने पर आपको एप बता देगा कि शहर के किस मार्केट में किस दुकान पर आपका मनपसंद उत्पाद सबसे सस्ते दामों पर मिल सकता है

-इसके लिए आपको ऑनलाइन पसंद आए सामान का लिंक प्राइस मैप से शेयर होगा

-जब प्राइस मैप पर रजिस्टर्ड शहर के दुकानदारों को यह लिंक मिलेगा तो वहां वह अपनी प्राइस कोट करेंगे

-और घर बैठे आपको पता चल जाएगा कि वह सामान ऑनलाइन से ज्यादा सस्ता शहर की किस दुकान पर मिल रहा है.

इससे आपको घर बैठे ही काफी आसानी से पता चल जाएगा कि क्या आपको वाकई ऑनलाइन शॉपिंग में जो सस्ता सामान मिल रहा है वह दुकानों से भी ज्यादा सस्ता है या नहीं.

Share Now

\