लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की जा सकती है. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है.
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में जल्द ही कटौती की घोषणा कर सकती है. पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Reduce) 6 से 10 रुपये तक घटाई जा सकती है. इसको लेकर सरकार की तेल कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल-डीजल में 8-10 रुपए प्रति लीटर की कटौती के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर प्रधानमंत्री की मंजूरी बाकी है. गुरुवार देर रात तक इस पर फैसला भी हो सकता है.
- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 से 10 रुपये तक की होगी कटौती
- आखिरी बार कीमतों में कमी पिछले साल 22 मई को हुई थी.
- चुनाव को लेकर यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.
पिछले साल 22 मई से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नही किया गया है. आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के लिए कुल कटौती 13 रुपये और 16 रुपये प्रति लीटर हुई थी.
BREAKING: Petrol, diesel to see massive PRICE CUT soon #Modi #PetrolDieselPrice https://t.co/ioaN7FmFtL
— Republic (@republic) December 28, 2023
पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil) में गिरावट आई है, फिलहाल 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास भाव है, जिससे भारतीय तेल कंपनियों का बजट संभला है. अब उम्मीद है कि जनता को भी महंगाई से थोड़ी राहत मिल जाएगी.