पाकिस्तान चुनाव 2018 : पीटीआई की बढ़त से शेयर बाजार में उछाल
पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलने से यहां शेयर बाजार में गुरुवार सुबह तेजी देखी गई. 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार,
कराची : पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलने से यहां शेयर बाजार में गुरुवार सुबह तेजी देखी गई. 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगातार दूसरी बार लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई) 767 अंक बढ़कर 42,106 अंक पर पहुंच गया.
शुरूआती रुझानों में पीटीआई ने अन्य पार्टियों के मुकाबले स्पष्ट बढ़त हासिल की है.
पीटीआई के कार्यकर्ता एक तरफ जहां जश्न मना रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने बुधवार को हुए चुनाव के लंबित परिणामों को खारिज कर दिया है.
निर्वाचन आयोग ने हालांकि इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि नई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में अप्रत्याशित खराबी आने से कारण वोटों की गिनती में देरी हुई.
मुख्य चुनाव आयुक्त सरदार मुहम्मद रजा ने मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने पहले बयान में कहा था, "तकनीकी खराबी के बावजूद इन चुनावों में 100 फीसदी निष्पक्षता और पारदर्शिता रही."