Odisha Subhadra Yojana: सुभद्र योजना को लेकर बड़ा अपडेट, ओडिशा में रहने वाली महिलाएं पहली क़िस्त के लिए अगले साल 7 मार्च 2025 तक कर सकती हैं आवेदन

ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रवती पारिदा ने ऐलान करते हुए कहा कि पहली किस्त के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. क्योंकि उनकी सरकार 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त जारी करेगी.

(Photo Credits File)

Odisha Subhadra Yojana: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की प्रमुख सुभद्रा योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 35 लाख से अधिक महिलाओं को पिछले महीने पांच-पांच हजार रुपये वितरित किए. लेकिन जो महिलाएं इस योजना का जो महिलाएं लाभ उठाना चाहती हैं. यदि उन्होंने अब तक फ़ार्म नहीं भरा है तो पहली क़िस्त पाने के लिए अगले साल 7 मार्च 2025 तक कर आवेदन कर सकती है. राज्य सरकार ने आवेदन करने को लेकर अंतिम तारीख जारी की.

ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रवती पारिदा ने ऐलान करते हुए  कहा कि पहली किस्त के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. क्योंकि उनकी सरकार 8 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त जारी करेगी. यह भी पढ़े: Bhopal: मध्यप्रदेश की लाडली बहन योजना पर दिए हुए बयान पर बीजेपी आक्रामक, यूबीटी नेता संजय राउत के खिलाफ भोपाल में दर्ज करवाया मामला

ऐसे करें आवेदन:

21 वर्ष की उम्र की महिलाएं कर सकती है आवेदन

सुभद्र योजना के तहत 7 मार्च तक जिन महिलाओं ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगी, वे 2024-25 में सुभद्र योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. जिनकी आयु इसके बाद पूरी होगी, उनके बारे में अगले वित्तीय वर्ष के लिए विचार किया जाएगा.

Share Now

\