अब घर बैठे राशन कार्ड में जोड़े अपना नाम, यहां जानें 'Mera Ration 2.0 App' को इस्तेमाल करने का तरीका

अब राशन कार्ड से जुड़े हर काम घर बैठे आसानी से हो सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार ने 'Mera Ration 2.0' नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप बिना सरकारी दफ्तर गए ही अपने राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Photo- Google Play Store/@Mera Ration 2.0

Mera Ration 2.0 App: अब राशन कार्ड से जुड़े हर काम घर बैठे आसानी से हो सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार ने 'Mera Ration 2.0' नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप बिना सरकारी दफ्तर गए ही अपने राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. चाहे आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ना हो, हटाना हो या कोई जानकारी अपडेट करनी हो, अब सब कुछ बस कुछ ही क्लिक में मुमकिन है. पहले जहां लोगों को राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब यह काम मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से हो सकेगा.

इस ऐप का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय और पैसे की बचत के साथ-साथ घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराना है. यह ऐप राशन कार्ड के सभी कामों को डिजिटल और सरल बनाता है, जिससे आम लोगों को बड़ी सहूलियत मिलती है.

ये भी पढें: Ration Card Rule: राशन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव! अब दुकानों से नहीं मिलेगा चावल, गरीब लोगों को होगी सबसे ज्यादा परेशानी

Mera Ration 2.0 के खास फायदे:

1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर "Mera Ration 2.0" ऐप सर्च करें.

2. अब इसे डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करें.

3. इंस्टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें, जहां आपको राशन कार्ड से जुड़ी तमाम सुविधाएं दिखेंगी.

4. अब आपको जिस सेवा का लाभ लेना है, उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.

5. जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी सेवा पूरी हो जाएगी.

Mera Ration 2.0 ऐप ने राशन कार्ड की सेवाओं को और आसान बना दिया है. अब लोगों को सरकारी दफ्तरों की दौड़-भाग से मुक्ति मिलेगी और घर बैठे ही सब काम हो जाएगा.

Share Now

\