नई दिल्ली: आज भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी किया जाने वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) करोड़ों भारतीयों के लिए सबसे अहम सरकारी डॉक्यूमेंट बन गया है. देशभर में 12-अंकों वाले इस यूनिक दस्तावेज को प्रमुख पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद भी आज हम में से कई लोगों के आधार कार्ड किसी ना किसी वजह से अपडेटेड नहीं है. जबकि कई ऐसे लोग है जिनका आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पुराना है या तो फिर गलत है. जबकि कुछ लोगों के फोटो आधार पर सही तरीके से प्रिंट नहीं हुए है. ऐसे में कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
यूआईडीएआई के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना किसी दस्तावेज को जमा किए आपने आधार में फोटो, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट कर सकता है. इसके लिए किसी प्रूफ की आवश्यकता नहीं है. बस शख्स को अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी आधार केंद्र पर जाना होगा. Aadhaar-Driving Licence Link: अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से करें लिंक, जानें ऑनलाइन प्रोसेस
हालांकि आधार कार्ड में फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर सहित सभी तरह के अपडेट या सुधार के लिए मामूली फीस देनी होगी. जिसकी रसीद भी आधार सेवा केंद्र द्वारा दी जाएगी. आप अपने निकटतम आधार केंद्र की जानकारी यहां क्लिक कर हासिल कर सकते है.
No document required for update of Photograph, Biometrics, Gender, Mobile Number & Email ID in your Aadhaar. Just take your Aadhaar and visit any nearby Aadhaar Kendra. For appointment at UIDAI-run exclusive #AadhaarSevaKendra visit https://t.co/QFcNEqehlP pic.twitter.com/PXlak38PDi
— Aadhaar (@UIDAI) September 13, 2019
अगर आप बिना समय व्यर्थ किये आसानी से अपने आधार को अपडेट या सुधार करवाना चाहते है तो आधार सेवा केंद्र का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट भी ले सकते है. यह प्रोसेस पूरी तरह से फ्री है. हालांकि इसके लिए उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ऐसे लें-
सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं, या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके शहर का लोकेशन सहित सभी डिटेल्स भरकर अपॉइंटमेंट कन्फर्म कर लें. इसका प्रिंटआउट और आधार कार्ड लेकर उसी तारीख और समय पर आधार सेवा केंद्र जाएं.