New Sim Card Rules: 1 दिसंबर से बदल जाएंगे सिम कार्ड से जुड़े कई नियम, यहां पढ़ें डिटेल्स
सरकार 1 दिसंबर से सिम कार्ड खरीदने के नए नियमों को लागू करने जा रही है. अगर आप नया सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर सिम कार्ड विक्रेता हैं तो आपके लिए इन नए नियमों को जानना बेहद जरूरी है.
New Sim Card Rules: साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो रहा है. नए महीने के साथ ही नए बदलाव और नियम लागू हो रहे हैं, जो आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेंगे. सरकार 1 दिसंबर से सिम कार्ड खरीदने के नए नियमों को लागू करने जा रही है. अगर आप नया सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर सिम कार्ड विक्रेता हैं तो आपके लिए इन नए नियमों को जानना बेहद जरूरी है. Lost Your Aadhaar Card? खो गया आपका आधार कार्ड और याद नहीं है नंबर, तुरंत करें ये काम.
दूरसंचार विभाग (DoT) 1 दिसंबर, 2023 से नए सिम कार्ड नियमों को लागू करने के लिए तैयार है. ये नियम पहले 1 अक्टूबर 2023 से लागू होने वाले थे, जिन्हें सरकार ने 2 महीने आगे बढ़ाकर अब 1 दिसंबर से लागू करने की तैयारी कर दी है.
सिम डीलर्स का होगा वेरिफिकेशन
नए नियमों के अनुसार, सरकार ने सिम कार्ड डीलरों के वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है. सिम बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होगाइस कदम का उद्देश्य ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी को कम करना है. नए नियम के अनुसार सिम बेचने वाले डीलर्स को अपना पुलिस वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा. व्यापारियों को वेरिफिकेशन के लिए सरकार ने 12 महीने का समय दिया है. पुलिस वेरिफिकेशन की पूरी जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी. नियमों की अनदेखी कर सिम बेचने पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा.
1 आईडी पर मिलेंगे लिमिटेड सिम
1 दिसंबर, 2023 से देश में सिम कार्ड को खरीदने और बेचने से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं. पहले लोग एक आईडी पर कई सिम एक साथ खरीद लेते थे, लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में ही सिम खरीदने की अनुमति रहेगी.
डेमोग्राफिक डेटा होगा कलेक्ट
अगर कोई कस्टमर अपने पुराने नंबर पर सिम कार्ड खरीदना चाहते है तो उसके आधार को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट करना अनिवार्य होगा.
बल्क कनेक्शन का प्रावधान खत्म
नए नियमों के तहत बल्क कनेक्शन के प्रावधान को समाप्त कर दिया है. सिम कार्ड के नए नियमों के आने के बाद अब बल्क में सिम कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. बल्क में सिम कार्ड लेने के लिए लोगों को अब बिजनेस कनेक्शन लेना पड़ेगा.
नंबर के डिस्कनेक्शन के नियम में भी होगा बदलाव
पहले की तरह एक आईडी प्रूफ पर 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपना सिम कार्ड बंद कराता है तो वह नंबर 90 दिनों बाद ही दूसरे ग्राहक को जारी किया जाएगा.