श्रीनगर, 4 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा घाटी में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जम्मू में चुनावी कैंपेन कर रहे हैं. कांग्रेस ने घाटी में नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन करने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी, कांग्रेस कुछ घोषणा कर सकती है.