Mumbai MHADA Lottery 2024 Imortant Date: मुंबई म्हाडा के 2,030 घरों के लिए मिले 1.34 लाख से अधिक आवेदन, जानें कब घोषित होगी लॉटरी

महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई मंडल 2,030 घरों के लॉटरी निकालने जा रही है. इन प्रमुख घरों के लिए म्हाडा बोर्ड को 19 सितंबर, 2024 को रात 11.59 बजे तक 134344 आवेदन प्राप्त हुए.

(Photo Credits File)

Mumbai MHADA Lottery 2024 Imortant Date: महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई मंडल 2,030 घरों के लॉटरी निकालने जा रही है. इन प्रमुख घरों के लिए म्हाडा बोर्ड को 19 सितंबर, 2024 को रात 11.59 बजे तक 134344 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 113568 आवेदकों ने पंजीकरण के लिए प्रारंभिक ईएमडी भुगतान पूरा कर लिया था.

म्हाडा ने 2,030 फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू किया था. हालांकि रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 4 सितम्बर को ही ख़त्म होने वाली थी. लेकिन लोगों के रूझान और कम आवेदन को देखते हुए आवेदन की प्रकिया 19 सितम्बर तक बढ़ा दिया था. आवेदन की प्रक्रिया बढाने के बाद अंतिम दिन के दो से चार दिन में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: म्हाडा लॉटरी 2024 में सांसदों-विधायकों के लिए 2030 में से 33 घर रिजर्व, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया

प्रोविजनल लिस्ट 27 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे जारी होगी:

महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई मंडल को 2,030 घरों के लिए 134344 आवेदनॉन कोइ जांच होगी. जिसके बाद लॉटरी घोषित होने से पहले, MHADA 27 सितंबर 2024 को शाम 6 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदकों की प्रोविजनल लिस्ट प्रकाशित करेगी.

8  अक्टूबर को घोषित होगी लॉटरी:

आवेदन के बाद लोगों की नज़ारे बनी हैं कब लॉटरी घोषित होंगे. लेकिन म्हाडा की तरफ से तारीखों के ऐलान के मुताबिक़ दीवाली से पहले 8  अक्टूबर को म्हाडा इन घरों के लिए लॉटरी जारी करेगी.

जानें कितने देंने होंगे पैसे समेत अन्य डिटेल्स

Ctegory Annual family income slabs in Mumbai, Nagpur, Pune Annual family income slabs in rest of Maharashtra Carpet area
Economically Weaker Section (EWS) Rs 6 lakh Rs 4.5 lakh 30 sqm
Low Income Group (LIG) Rs 9 lakh Rs 7.5 lakh 60 sqm
Mid Income Group (MIG) Rs 12 lakh Rs 12 lakh 160 sqm
High Income Group (HIG) above Rs 12 lakh above Rs 12 lakh 200 sqm

 10 से 25 फीसदी मिलेगी छूट:

 

  • EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 25% छूट
  • LIG (कम आय वर्ग): 20% छूट
  • MIG (मध्यम आय वर्ग): 15% छूट
  • HIG (उच्च आय वर्ग): 10% छूट

इन इलाकों में बने हैं घर:

म्हाडा जिन घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. वे घर मुंबई के अगल- अलग इलाके जैसे गोरेगांव पश्चिम, एंटोप हिल-वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मलाड, दादर और लोअर परेल शामिल हैं.

 

 

Share Now

\