CM Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभार्थियों का भुगतान रुका, जानिए क्या है असली वजह

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत धनवार प्रखंड क्षेत्र के कुल 4055 लाभार्थियों को अब तक मार्च 2025 तक 7500 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन अप्रैल माह से इन लाभार्थियों का भुगतान रुक गया है, क्योंकि उनका आधार उनके बैंक खातों से लिंक नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी प्रखंड प्रमुख श्री गौतम सिंह और बीडीओ श्री देवेंद्र कुमार दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

बैंक खाते से आधार जोड़ने के लिए की जा रही है पहल

इस समस्या को हल करने के लिए धनवार प्रखंड प्रशासन ने 5 मई से 15 मई तक सभी सरकारी बैंकों में विशेष कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है. इन कैंपो में लाभार्थी अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से जुड़वा सकते हैं, ताकि योजना की अगली किस्त उनके खाते में फिर से आने लगे. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हर लाभार्थियों को समय पर जानकारी मिले, सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है, कि वह अपने पंचायत भवन के सूचना बोर्ड पर लाभार्थियों की सूची चिपकाएं, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इसे देखकर कैंप में समय पर जा सकें.

लाभुकों की सहायता के लिए अपील

रिपोर्ट के मुताबिक, बीडीओ श्री दास ने कहा कि पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका और पंचायत स्वयंसेवक उन लाभार्थियों की मदद करें जिन्हें आधार लिंक कराने में परेशानी हो रही है. वह सभी जरूरतमंद लाभार्थियों को बैंक तक पहुँचाने में सहयोग करें.

प्रखंड प्रमुख श्री गौतम सिंह ने आम जनता, समाजसेवियों और संबंधित कर्मियों से अपील की है, कि वह इस योजना के लाभार्थियों की मदद करें ताकि फिर से सभी लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है, कि जब तक बैंक खाते से आधार जोड़ने का कार्य पूरा  नहीं हो जाता है, तब तक योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में नहीं भेजी जा सकती है.