How To Check MHADA Lottery Result: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA Lottery 2024 Mumbai) मुंबई बोर्ड आज यानी 8 अक्टूबर को 2030 घरों के लिए लकी ड्रॉ घोषित कर दी. लकी ड्रॉ मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र, मेंआयोजित की गई है. लकी ड्रा घोषित होने के बाद विजेताओं को डीपाजित की राशी भरने के बाद उन्हें घरों के पजेशन दिए जाने शुरू हो जायेंगे.
How To Check MHADA Lottery Winners List: म्हाडा द्वारा जारी किए गए विनर लिस्ट यदि आप देखना चाहते है तो बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर एक क्लिक में लिस्ट में देख सकते हैं. इसेक साथ ही आप @MHADAOFFICIAL यूट्यूब चैनल पर भी लाइव परिणाम देख सकते है. यह भी पढ़े: MHADA Lottery Winners List: म्हाडा की लॉटरी आज, ऐसे चेक करें विनर लिस्ट
MHADA को मिले थे 1.34 लाख आवेदन:
म्हाडा को मुंबई शहर की सीमा में 2,030 किफायती घरों के लिए कुल 1.34 लाख आवेदन आए थे. हालांकि, 1.13 लाख आवेदकों ने वांछित अपार्टमेंट के लिए बयाना राशि जमा (ईएमडी) की. जिन घरों के लिए म्हाडा ने लकी ड्रा जारी की.
मुंबई के इन इलाकों में बनें हैं ये आवास:
म्हाडा मुंबई बोर्ड (MHADA Mumbai Board) जिन 2030 घरों के लिए लॉटरी निकाला है. वे घर मुंबई के पहाड़ी गोरेगांव, एंटॉप हिल- वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर - विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स- मालाड, इलाकों में स्थित हैं.
भविष्य में म्हाडा के घरों के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
यदि आप म्हाडा लॉटरी 2024 के बाद आगे में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको इसकी पात्रता मापदंडों का पालन करना होगा. जिसके लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के लिए उसे निवास प्रमाण पत्र देना होगा. जिससे यह प्रमाणित हो कि वह लगातार 15 वर्षों तक महाराष्ट्र में रह रहे हैं. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष के लिए आय प्रमाण भी देने होंगे.