Ladki Bahin Yojana 11th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 11वीं क़िस्त के पैसे, ऐसे करें बैलेंस चेक

महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना महायुती सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये लाभ मिल रहा है. 10वीं क़िस्त जारी होने के बाद, लाभार्थी महिलाएं अब 11वीं क़िस्त का इंतज़ार कर रही हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.

(Photo Credits Pixabay)

Ladki Bahin Yojana 11th Installment: महाराष्ट्र में लाडकी बहन योजना महायुती सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये लाभ मिल रहा है. 10वीं क़िस्त जारी होने के बाद, लाभार्थी महिलाएं अब 11वीं क़िस्त का इंतज़ार कर रही हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.  जानते हैं कि कब जारी हो सकती है 11वीं क़िस्त और इसे कैसे चेक किया जा सकता है,

11वीं क़िस्त की तारीख:

सरकार की ओर से 11वीं क़िस्त के लिए अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह क़िस्त मई 2025 के अंत तक, संभवतः 25 मई से पहले जारी हो सकती है. लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट या अपने बैंक खाते की स्थिति नियमित रूप से चेक करते रहें. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Account Fraud: मुंबई ने महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं के लिए नकद योजना के नाम पर बैंक खाते खोलने में धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

10वीं क़िस्त की जानकारी:

लाडकी बहन योजना की 10वीं क़िस्त 30 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी. यह तारीख अक्षय तृतीया के शुभ अवसर के साथ मेल खाती थी, जिसके चलते सरकार ने इस पवित्र दिन पर लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1,500 रुपये की क़िस्त हस्तांतरित की थी.

योजना की शुरुआत:

माझी लाडकी बहन योजना की शुरुआत जुलाई 2024 में हुई थी. तब से लेकर अब तक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1,500 रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा की जा रही है.

योजना के लिए पात्रता:

11वीं क़िस्त कैसे चेक करें?

Share Now

\