Maharashtra Ladki Bahin Yojana: क्या लाड़की बहन योजना की अप्रैल महीने की 2100  रूपये आएगी क़िस्त? जानें ताजा अपडेट
(Photo Credits File)

Maharashtra Ladki Bahin Yojana:  महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अप्रैल महीने की यह किस्त 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन जारी की जाएगी. हालांकि, कुछ महिलाएं उम्मीद लगाए बैठी हैं कि सरकार  इस किस्त को बढ़ाकर ₹2,100 कर सकती है, जैसा कि चुनावी वादों में कहा गया था.

क्या अप्रैल में ₹2,100 की किस्त मिलेगी?

सरकार के हालिया बयानों और बजट स्थिति के अनुसार, अभी ₹2,100 की राशि जारी नहीं होगी. राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति कमजोर है, जिस कारण यह निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

 महिलाओं की बजट में कटौती से बढ़ी चिंताएं

सरकार ने 2024-25 के बजट में इस योजना के लिए ₹36,000 करोड़ का आवंटन किया है, जो पिछले वर्ष के ₹46,000 करोड़ से काफी कम है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में ₹1,500 की राशि ही दी जाती रहेगी.

8 लाख महिलाओं को घटकर मिले ₹500

एक और चौंकाने वाला अपडेट यह है कि लगभग 8 लाख महिलाओं की सहायता राशि ₹1,500 से घटाकर ₹500 कर दी गई है. सरकार का तर्क है कि ये महिलाएं पहले से अन्य योजनाओं का लाभ उठा रही हैं. इस कदम को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है.

विपक्ष का हमला

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना "लगभग खत्म हो चुकी है" और सरकार जानबूझकर लाखों महिलाओं को लाभार्थी सूची से बाहर कर रही है. उन्होंने महायुति सरकार को "राक्षसी गठबंधन" तक कह दिया.

आदित्य ठाकरे ने  कहा, "लाडकी बहिन योजना लगभग समाप्त हो गई है। वह (सरकार) 2,100 रुपये (वादे के अनुसार) नहीं देगी और मुझे संदेह है कि उन्हें (महिलाओं को) 1,500 रुपये भी मिल पाएंगे. राज्य के पूर्व मंत्री ने दावा किया कि सरकार लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी सूची से लाखों महिलाओं को बाहर करने की योजना बना रही है.