लोकसभा चुनाव 2019: रवि किशन का गोरखपुर वासियों को वादा, कहा- अगर चुनाव जीता तो भोजपुरी फिल्म सिटी का करवाऊंगा निर्माण
रवि किशन (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की 21वीं लिस्ट जारी करते हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) को गोरखपुर से टिकट दिया है. भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने गुरुवार को बडे रोडशो के साथ ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. रवि किशन का रोडशो गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) से शुरू हुआ, जहां उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. चुनाव प्रचार के साथ ही रवि किशन ने यहां मौजूद युवाओं को एक खास वादा भी किया है.

रवि किशन ने कहा कि यहां के युवाओं को एक्टिंग के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो गोरखपुर में ही भोजपुरी फिल्म सिटी (Bhojpuri Film City) का निर्माण करवाएंगे. भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 150 करोड़ एकड़  में बनाई जानेवाली 500 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग भी साइन कर ली है. रवि किशन ने बात बेनीगंज के बीजेपी (BJP) कार्यालय में पत्रकारों से कही है.

 

View this post on Instagram

 

Campaign ki शुरुआत #gorakhpur

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये शहर के मध्य में बनाया जाएगा ताकि युवा यहां आकर अपने सपने पूरे कर सके और फिल्म इंडस्ट्री में नाम कम सके." बीजेपी की जीत पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी 73 से भी अधीक सीटों पर जीत हासिल करेगी और बाबा गोरखनाथ और आदित्यनाथ के धाम पर एक नया इतिहास रचेगी.

रवि किशन ने कहा, "मैं यहां योगी जी की पादुकाओं को रखकर गोरखपुर के लोगों की सेवा करूंगा." उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद 23 अप्रैल को वो अपना नामांकन दर्ज करेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हो सकते हैं.

आपको बता दें कि इस सीट का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 1998 से 2017 के बीच लगातार पांच बार प्रतिनिधित्व किया है.

रोडशो के दौरान रवि किशन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर अपने ही अंदाज में निशाना साधा, ''विद्रोहियन के जिन्दगी झंड बा, फिर भी घमंड बा ... एक मोदी जी का सुनामी बा.''

रास्ते में उनका काफिला विभिन्न जगहों पर रूका. उन्होंने काली मंदिर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री और टाउन हाल में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया.

रोड शो में उमडी भारी भीड़ से उत्साहित रवि किशन ने कहा कि किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां तथा राष्ट्रवाद के एजेंडे के साथ आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर मोदी की प्रतिबद्धता उन्हें दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.