LIC Fake Calls Alert: क्या आपने भी खरीदी है एलआईसी की पॉलिसी? तो हो जाएं सावधान, नहीं तो डूब जाएगा पैसा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड) ने लोगों को फर्जी कॉल को लेकर सचेत किया है. दिग्गज बीमा कंपनी ने खासकर अपने पॉलिसीधारकों (Policyholders) को धोखेबाजों से सावधान रहने की हिदायत दी है. कंपनी ने ट्वीट कर पॉलिसीधारकों को ठगी से बचने के लिए कुछ जरुरी टिप्स बताये है.

एलआईसी (Photo Credits-Wikipedia)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड) ने लोगों को फर्जी कॉल को लेकर सचेत किया है. दिग्गज बीमा कंपनी ने खासकर अपने पॉलिसीधारकों (Policyholders) को धोखेबाजों से सावधान रहने की हिदायत दी है. कंपनी ने ट्वीट कर पॉलिसीधारकों को ठगी से बचने के लिए कुछ जरुरी टिप्स बताये है. दरअसल बीते कुछ समय से एलआईसी (LIC) के नाम पर लोगों को चूना लगाये जाने के कई मामले सामने आ रहे थे. How To Check LIC Policy Status Online: एलआईसी ग्राहक पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन ऐसे करें चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया

एलआईसी के मुताबिक अगर कोई शख्स LIC अधिकारी, एजेंट, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) अधिकारी, ECI (इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंश्योरेंस) अधिकारी आदि के रूप में कॉल करें तो सावधान हो जाईये. यह गुमराह करने वाला टेलीफोन कॉल भी हो सकता है. अधिकतर मामलों में आकर्षक ऑफर का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है. यदि सावधानी नहीं बरती गयी तो पैसा डूब सकता है.

कब होना है सतर्क?

एलआईसी फोन कॉल के माध्यम से पॉलिसीधारकों के साथ बोनस जानकारी साझा नहीं करता है. जबकि LIC कभी भी पॉलिसीधारकों को अपनी मौजूदा पॉलिसी / नीतियों को बंद करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है. ऐसे कॉल की सूचना फ़ौरन एलआईसी को देनी चाहिए.

क्या करें?

क्या न करें?

उल्लेखनीय है कि एलआईसी ने वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 2.19 करोड़ नयी बीमा पॉलिसी बेची. यह पिछले छह साल में सबसे अधिक संख्या है. वित्त वर्ष के अंत में कोविड-19 संकट आने के बावजूद कंपनी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है. 2019-20 के दौरान उसने नयी पॉलिसी पर प्राप्त होने वाले प्रीमियम के आधार पर नए कारोबार में 25.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Share Now

\