Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: महाराष्ट्र में लाड़की बहिन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, फाइनल डेट आई सामने; चेक डिटेल्स

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सहायता मिल रही है. जुलाई 2024 से शुरू इस योजना की अब तक 9 किस्तें जमा हो चुकी हैं. अब महिलाएं 10वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.

(Photo Credits Twitter0

Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date:  महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सहायता मिल रही है. जुलाई 2024 से शुरू इस योजना की अब तक 9 किस्तें जमा हो चुकी हैं. अब महिलाएं 10वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं. लेकिन उनका इंतजार ख़त्म होने वाला हैं.

10वीं किस्त की तारीख

मीडिया और सरकारी अपडेट्स के मुताबिक, 10वीं किस्त अक्षय तृतीया यानि  30 अप्रैल 2025 को बैंक खातों में जमा होगी. यह राशि दो चरणों में आ सकती है. जिन्हें 8वीं और 9वीं किस्त नहीं मिली, उन्हें बकाया 4500 रुपये मिलेंगे. बाकियों को 1500 रुपये मिलेंगे. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: लाडकी बहन योजना की अप्रैल महीने की क़िस्त कब होगी जारी, ताजा अपडेट आई सामने

योजना की मुख्य बातें

11 लाख महिलाएं लिस्ट से बाहर

सख्त जांच के बाद 11 लाख महिलाएं अपात्र पाई गईं. कारण: गलत दस्तावेज, 2.5 लाख से ज्यादा आय, या अन्य योजनाओं (जैसे NSMN) से लाभ. ऐसी महिलाओं को 500 रुपये मिलेंगे, अगर वे NSMN से 1000 रुपये ले रही हैं।

स्टेटस और सूची चेक करें

पात्रता और दस्तावेज

महत्वपूर्ण नोट

Share Now

\