एम करुणानिधि के अंमित दर्शन के लिए चेन्नई जाएंगे PM मोदी और राहुल गांधी
एम करुणानिधि लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में निधन हो गया ( Photo Credit: ANI )

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) चीफ एम करुणानिधि लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. एम करुणानिधि यूरिनिरी इंफेक्शन और लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे. भारत सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया. भारत सरकार ने देशभर में एक दिवसीय शोक घोषित किया है. इस दिन सरकारी कामकाज बंद रहेंगे. वहीं हाथों में करुणानिधि की फोटो लिए प्रशंसकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

एम करुणानिधि के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगे. करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल के बाहर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं.

एम करुणानिधि ने 61 साल तक सक्रिय राजनीति क्या, इस दौरान वे 13 बार राज्य के एमएलए रहे हैं और एक बार तमिलाडु के एमएलसी भी रहे. बता दें की करुणानिधि ने यह ऐसे समय में कहा जब अझागिरी और स्टालिन गुटों के बीच डीएमके के वारिस के नाम पर संघर्ष चल रहा था. पिछले साल जनवरी में ही डीएमके ने स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. जिससे इस सत्ता संघर्ष पर विराम लगा गया. हालांकि करुणानिधि की बेटी कानिमोझी राज्यसभा की सांसद हैं.