
Photo Credits: Pixabay
जम्मू, 20 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बिजली गिरने से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम रामबन जिले के बनिहाल के हिंजल घास के मैदान में बिजली गिरी. यह भी पढ़ें: Kerala Blast: केरल में एक जिलेटिन कंपनी में धमाका, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और भेड़ पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने कहा, "अभी तक बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों के मरने की पुष्टि हुई है."
हालांकि, मवेशियों के मालिक ने कहा है कि इस घटना में उसने लगभग 80 भेड़ और बकरियों को खो दिया है.