IRCTC Confirmed Ticket Booking Tips: सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे नई-नई सुविधाओं को पेश करता रहता है. इसी क्रम में रेलवे कुछ नए पेमेंट आप्शन लेकर आया है, जिससे ऑनलाइन ट्रेन टिकट को कम से कम समय में बुक किया जा सके. यानी बिना किसी झंझट के कुछ ही सेकंड में आपकी सीट पक्की हो जाएगी. दरअसल इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपना पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay शुरू किया है, जिससे ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन के दौरान लगने वाला समय पहले से कम हो गया है.
आईआरसीटीसी का नया पेमेंट गेटवे बैंकों के पेमेंट गेटवे पर लगने वाले समय की तुलना में ट्रांजेक्टशन पूरा करने में काफी कम समय लेता है. यहां तक की अगर यात्री अपना टिकट कैंसिल भी करता है तो उसे जल्द रिफंड भी मिल जाएगा. IRCTC: तत्काल टिकट की कंफर्म बुकिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स
हाल ही में आईआरसीटीसी ने कहा था कि उसने केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया है. आईआरसीटीसी अपनी वेबसाइट में तेजी से बदलाव कर रहा है. आईआरसीटीसी एशिया-प्रशांत में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक है. आईआरसीटीसी ने कहा कि इस सुविधा से कई लोगों को फायदा होगा. आईआरसीटीसी के अनुसार, रेलवे के आरक्षित टिकटों में से लगभग 83 प्रतिशत वेबसाइट से ही बुक होते हैं.
आईआरसीटीसी आईपे गेटवे का उपयोग करन भी आसान है. आईआरसीटीसी आईपे गेटवे का उपयोग करने के लिए अपने यूपीआई बैंक खाते के डेबिट कार्ड या भुगतान के किसी अन्य रूप के उपयोग के लिए डिटेल्स देने होंगे. आईआरसीटीसी आईपे गेटवे आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने पर तत्काल रिफंड की भी अनुमति देता है.
आईआरसीटीसी का भी सुझाव है कि इस ऑटो-पे सुविधा से कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. यह न केवल रिफंड प्रक्रिया को बहुत आसान बनाता है, बल्कि नया भुगतान गेटवे टिकट बुक करने में लगने वाले समय को भी काफी कम कर देता है.