Summer Special Trains: भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की, यहां देखें पूरी लिस्ट
गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. छुट्टियों के मौसम (Holiday Season) में रेल यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने विभिन्न रूटों पर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (Summer Special Train) सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है.
IRCTC Summer Special Trains List: गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. छुट्टियों के मौसम (Holiday Season) में रेल यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने विभिन्न रूटों पर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (Summer Special Train) सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. Indian Railway: क्या आपकी ट्रेन में मिलेगा चादर-कंबल, तकिया? यात्रा शुरू करने से पहले यहां करें चेक
यात्री पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर अपने टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने कहा कि समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी रेल यात्री http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस गर्मी के मौसम में भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जा रही ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:
- ट्रेन संख्या 02187 स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.00 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 02188 स्पेशल 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8.55 बजे रीवा पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 01051 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.45 बजे मऊ पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 01052 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 30 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 09013 स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सुबह 07.25 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.50 बजे बनारस पहुंचेगी. ट्रेन 26 अप्रैल और 3 मई 2022 को चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09014 स्पेशल बनारस से प्रत्येक बुधवार को शाम 6.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8.10 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अप्रैल और 4 मई 2022 को चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09075 सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.00 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचती है. इस ट्रेन का परिचालन 20 अप्रैल से जारी है और 15 जून 2022 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09076 सुपरफास्ट स्पेशल काठगोदाम से प्रत्येक गुरुवार शाम 5.30 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन रात 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. यह ट्रेन 21 अप्रैल से 16 जून 2022 तक चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09301 29 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.00 बजे डॉ अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और सुबह 05.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 09302 30 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7.15 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और सुबह 7.25 बजे डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 09057 साप्ताहिक समर स्पेशल 01, 08, 15, 22, 29 मई और 05, 12 जून 2022 को उधना से रात 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.15 बजे मैंगलोर जंक्शन पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 09058 साप्ताहिक समर स्पेशल 02, 09, 16, 23, 30 मई और 06, 13 जून 2022 को शाम 7.45 बजे मैंगलोर जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.00 बजे उधना पहुंचेगी.