यात्रीगण ध्यान दें! आरामदायक सफर के लिए Indian Railway ने बदला नियम, शुरू की यह सुविधा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लाखों यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप भी ट्रेन में सफर करने से पहले इन बदले हुए नियमों के बारे में जान लें. नए नियम विशेष रूप से रात में यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होंगे.
Indian Railways New Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लाखों यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया है. इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप भी ट्रेन में सफर करने से पहले इन बदले हुए नियमों के बारे में जान लें. नए नियम विशेष रूप से रात में यात्रा करने वाले यात्रियों पर लागू होंगे.
रेलवे को काफी समय से यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ यात्री रात में मोबाइल पर जोर से बात करते हैं या तेज आवाज करके गाने व पिक्चर आदि देखते है. जिससे यात्रियों को सोने में परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि रात की यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को रात 10 बजे के बाद मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने की और संगीत सुनने की अनुमति नहीं होगी.
यात्रियों की शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी अगर ट्रेन में सो रहे यात्रियों को परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी. Indian Railway: होली के मौके पर सभी ट्रेनें बहाल, अनारक्षित डिब्बों की होगी व्यवस्था
ट्रेन में रात के सफर के दौरान लोगों को तेज आवाज के अलावा बेवजह की लाइटे चालू रहने से भी सोने में दिक्कत होती है. नए नियम के मुताबिक रात के सफर में नाइट लाइट को छोड़कर बाकी सभी लाइटें बंद करनी होंगी. ऐसी शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है. जबकि चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ और मेंटेनेंस स्टाफ रात में शांतिपूर्वक काम करेंगे.
इससे पहले, रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया. दरअसल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी.
रेलवे बोर्ड ने बीते हफ्ते ही सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए. भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है. एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों (Concession) पर लगी रोक अब भी बरकरार है.