यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब इन स्टेशनों पर 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लाखों यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के दाम कम करने की घोषणा की है. आज से देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत फिर से 10 रुपये हो गई है.

प्लेटफॉर्म टिकट (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने लाखों यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) के दाम कम करने की घोषणा की है. आज से देश के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत फिर से 10 रुपये हो गई है. मध्य रेलवे (Central Railway) ने गुरुवार से मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेल मंडल (Moradabad Railway Division) में भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये हो गई है. भूतिया रेलवे स्टेशन के नाम से मशहूर ‘पातालपानी’ से जुड़ा है यह गौरवशाली इतिहास, अब शिवराज सरकार बदल रही नाम

मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), ठाणे, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम की गई है. इस साल की शुरुआत में, मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन ने कोविड-19 महामारी के चलते भीड़भाड़ को कम करने के लिए इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी थी.

वहीं, कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होते ही रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर दो साल बाद प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया है. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने कहा “कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई थी. आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपए कर दिया है.

Share Now

\