IBPS Clerk Recruitment 2020: IBPS ने क्लर्क के 2,557 पदों पर निकाली वैकेंसी, 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

IBPS ने देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के 2,557 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का शानदार मौका दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जॉब (Photo Credits: Pixabay)

IBPS Clerk Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के 2,557 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का शानदार मौका दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक जारी रहेगी. IBPS क्लर्क 2020-21 के लिए विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र और पात्रता मानदंड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

IBPS ने इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारत के बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूटीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए 2557 कर्मियों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है. Fact Check: रेलवे ने 1.5 लाख पदों पर 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षाओं को किया रद्द? पीआईबी से जानें वायरल खबर की सच्चाई.

IBPS ने 2557 रिक्तियों के लिए 2 सितंबर को CRP X क्लर्क के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. इससे पहले रिक्तियों की संख्या 1557 थी जिसे बढ़ाकर 2557 कर दिया गया.

IBPS क्लर्क भर्तियां राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर की जाती हैं. जिसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को चुनना होता है. IBPS क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा को कैसे पढ़ना / लिखना और बोलना है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है.

IBPS Clerk 2020 Exam के लिए आदेवन शुल्क के रूप में Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये देने होंगे. विभिन्न राज्यों में पदों की संख्या अलग-अलग है.

Share Now

\