राशन कार्ड में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को नाम कैसै जुड़ेगा? हर पांच साल में कराना होगा ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ

अगर आपके घर में छोटा बच्चा है और आप चाहते हैं कि उसे भी सरकारी राशन योजना का लाभ मिले, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने अब राशन कार्ड में बच्चों को जोड़ने को लेकर नया नियम लागू किया है

Photo- nfsa.up.gov.in

Ration Card New Rule for Children: अगर आपके घर में छोटा बच्चा है और आप चाहते हैं कि उसे भी सरकारी राशन योजना का लाभ मिले, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने अब राशन कार्ड में बच्चों को जोड़ने को लेकर नया नियम लागू किया है, जो 22 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो चुका है. नई गाइडलाइन के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को राशन कार्ड में तभी जोड़ा जा सकेगा, जब उनका आधार नंबर कार्ड से लिंक होगा. यानी अब सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से काम नहीं चलेगा. बच्चे का आधार कार्ड बनवाना और उसे राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है.

ये भी पढें: Ration Card New Rules 2025: क्या आपका राशन कार्ड भी रद्द होने वाला है? गेहूं-चावल फ्री में चाहिए तो अभी करें ये काम, सरकार काटने जा रही 25 लाख नाम

नाम जोड़ने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:

5 साल के बाद जरूरी होगा e-KYC

एक बार जब बच्चा 5 साल का हो जाएगा, तब उसके लिए e-KYC कराना अनिवार्य होगा. इसका मतलब है कि उसके बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट वगैरह) लिए जाएंगे और पहचान की दोबारा पुष्टि की जाएगी. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो भविष्य में बच्चे को मिलने वाला राशन बंद हो सकता है.

गलती से बचें, समय पर जुड़वाएं नाम

कई बार लोग सोचते हैं कि बच्चों का नाम बाद में जोड़ लेंगे, लेकिन देरी की वजह से परिवार को मिलने वाला राशन कम हो सकता है. इसलिए जैसे ही बच्चा जन्म ले, समय पर उसका आधार बनवाएं और राशन कार्ड में शामिल करें.

Share Now

\