बजट 2025 से आपको फायदा होगा या नुकसान? जानें क्या हुआ सस्ता और महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कई बदलावों की घोषणा की. इस बजट में कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है, जिससे उनकी कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. वहीं, कुछ वस्तुओं पर ड्यूटी बढ़ने से उनके दाम महंगे हो सकते हैं. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है, जो अगले 12 महीनों के लिए लागू होगा. आइए जानते हैं कि बजट 2025 में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है.

बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे सस्ते?

वित्त मंत्री ने बजट में कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है. इससे इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों, इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उत्पादों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.

1. दवाएं होंगी सस्ती

सरकार ने 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की है। इनमें कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं.

  • 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट दी गई है.
  • कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

2. इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा सस्ता

  • मोबाइल फोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ओपन सेल और कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई गई है.
  • इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी गई है.
  • इससे मोबाइल फोन, LED टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमतों में कमी आ सकती है.

3. इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और बैटरियां होंगी सस्ती

  • इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी 35 वस्तुओं को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है.
  • मोबाइल फोन और ईवी बैटरियों के लिए 28 वस्तुओं को छूट की सूची में शामिल किया गया है.
  • कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लीड, जिंक और अन्य खनिजों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी हटाई गई है.

4. लेदर गुड्स और फिश पेस्ट पर छूट

  • ब्ल्यू लेदर (Wet Blue Leather) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है.
  • फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5% कर दी गई है.

बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे महंगे?

कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से उनकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है.

1. फ्लैट पैनल डिस्प्ले और टीवी डिस्प्ले

  • फ्लैट पैनल डिस्प्ले और टीवी डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.
  • इससे टीवी और अन्य डिस्प्ले उपकरणों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है.

2. फैब्रिक (Knitted Fabrics)

  • कुछ प्रकार के फैब्रिक पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.
  • इससे कपड़ों और अन्य टेक्सटाइल उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है.

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर कोई बदलाव नहीं

  • सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
  • 2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव था, लेकिन इस बार इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बजट 2025 में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों, इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. वहीं, फ्लैट पैनल डिस्प्ले और कुछ फैब्रिक पर ड्यूटी बढ़ने से इनकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है. यह बजट आम लोगों के लिए काफी राहत भरा है, खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी करने वालों के लिए.