GST Council Meeting में कई बड़े ऐलान, पेंसिल शार्पनर समेत ये आइटम होंगे सस्ते

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया.

GST Council Meeting में कई बड़े ऐलान, पेंसिल शार्पनर समेत ये आइटम होंगे सस्ते
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits : ANI)

नयी दिल्ली, 18 फरवरी: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय जीएसटी परिषद ने शनिवार को तरल गुड़, पेंसिल शार्पनर और चुनिंदा ट्रैकिंग उपकरणों पर जीएसटी की दर में कटौती करने का निर्णय लिया.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून के 16,982 करोड़ रुपये समेत जीएसटी क्षतिपूर्ति के सारे बकाया का जल्द भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जीएसटी परिषद ने नियत तिथि के बाद वार्षिक जीएसटी रिटर्न भरने पर विलंब शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पान मसाला और गुटखा उद्योग में हो रही कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में सीतारमण के अलावा राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

CMs Actors Congratulate India Women's Team: 'हमारी चैंपियंस को बधाई', विश्व कप जीतने पर चंद्रबाबू नायडू समेत कई मुख्यमंत्रियों ने महिला टीम की प्रशंसा की

Team India Records: तीन मौके, जब टूर्नामेंट में 3 मैच गंवाकर विश्व कप जीती टीम, जानिए कैसा रहा है ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का इतिहास

India Women's Team Victory Parade: महिला विश्व कप जीत के बाद अभी तक 'विक्ट्री परेड' की कोई योजना नहीं, आईसीसी बैठक के बाद तय होगी जश्न की तारीख

Politicians Congratulate India Women's Team: शरद पवार समेत कई राजनेताओं ने टीम इंडिया को दी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत की बधाई

\